hindiwg@gmail.com
side-design

‘भक्ति काल की
प्रासंगिकता’-वेबनार

side-design
side-design

‘भक्ति काल की प्रासंगिकता’-वेबनार

‘भक्ति काल की प्रासंगिकता’-वेबनार
11 सितंबर 2021 शनिवार को हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा ने एक और अत्यंत प्रभावशाली फेसबुक का आयोजन किया, जिसका विषय था ‘भक्ति काल की प्रासंगिकता’। हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन साहित्य का आज के आधुनिक युग में क्या महत्व है? इसके संबंध में एक अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक चर्चा की गई। परंपराएँ हमारी नींव हैं जिन पर समय की आवश्यकता के अनुसार हम अपने युग धर्म का निर्माण करते हैं। इसी संदर्भ में हम अपने पहले के लिखे साहित्य और मूल्यों की जाँच भी समय- समय पर करते रहते हैं। इस वार्ता में संपूर्ण विश्व के कई देशों से लोग जुड़े। इस कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन किया था डाक्टर शैलजा सक्सेना ने और कार्यक्रम का संयोजक तकनीकी एवं ग्राफिक्स तैयार किया था पूनम चंद्र 'मनु 'जी ने । इस कार्यक्रम का संचालन किया जीसस एंड मैरी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ अमिता तिवारी ने तथा इसी कॉलेज की प्रधान आचार्य डॉक्टर सेंड्रा जोसेफ ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इस कार्यक्रम में तीन वक्ता थे । प्रथम वक्ता उप्साला विश्वविद्यालय स्वीडन के प्राचार्य श्री हायन्ज़ वर्नर थे । दूसरे प्रोफेसर अनिल राय जी, जो डीन अंतर्राष्ट्रीय संबंध मानविकी तथा समाज विज्ञान दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर हैं। तीसरी वक्ता थीं हमारे कैनेडा हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा की सहसंस्थापिका और साहित्यकार डॉक्टर शैलजा सक्सेना ।
कार्यक्रम के आरंभ में छात्रा अध्यक्ष तेजस्वी जी ने मेरी कॉलेज के हिन्दी विभाग के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ किया। उन्होंने अदिति को मंगलाचरण के लिए आमंत्रित किया। अदिति ने अपने मधुर सुरीले स्वर में 'शुभम करोति कल्याणम' मंगलाचरण गाकर इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हिन्दी विभाग की प्रभारी डॉक्टर अमिता तिवारी जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने सभी वक्ताओं व अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात् उन्होंने अपने कॉलेज तथा हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा का परिचय दिया और समस्त वक्ताओं को अपने मन के सुंदर भावों का गुलदस्ता प्रदान किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या सैंड्रा जोसेफ को भी दो शब्द कहने के लिए आमंत्रित किया गया । मलयालम भाषी होने के कारण उन्होंने अंग्रेजी में ही अपने कॉलेज के संबंध में सुंदर शब्द कहे और कार्यक्रम की सफलता की कामना की ।
पहले वक्ता स्वीडन की यूनिवर्सिटी के दर्शन के प्राचार्य श्री हायन्ज़ वर्नर थे | वे संस्कृत व हिन्दी के ज्ञाता हैं,उन्होंने अनेक लेख तथा समीक्षाएं लिखी हैं जो प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं । उन्होंने हिन्दी साहित्य के भक्त कवि कबीर तथा गुरु नानक के साहित्य व जीवन की विशद चर्चा की । उन्होंने कहा कि कबीर दास जी की भाषा को साधुक्कड़ी भाषा कहा गया है क्योंकि वे
जीवन की सरल भाषा का प्रयोग करते थे, जिसमें भारत के अन्य प्रदेशों के भाषाओं के शब्द मिले थे । उन्होंने बातचीत के दौरान रैदास कवि की भी चर्चा की । उन्होंने बताया कि निर्गुण भक्ति का मतलब है समानता और न्याय। सगुण निर्गुण प्रेम की भी चर्चा की । उन्होंने यह भी कहा कि रवीन्द्रनाथ जी ने कबीरदास जी के १०० गानों का बँगला में अनुवाद किया और उसके बाद ही कबीरदास अधिक प्रसिद्ध हो सके। कबीरदास जी की अपेक्षा गुरुनानक जी की अधिक प्रामाणिक जीवनी मिलती है।
अनिल राय जी जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्राचार्य और बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं ,उन्होंने हिन्दी साहित्य का विशद अध्ययन किया है। उनके अनुसार भक्ति साहित्य में मनुष्यत्व विश्व भावना की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि बंगाल के प्रमुख भक्त कवि हुए हैं चंडीदास जी जिन्होंने यह कहा कि 'सुनो मानुष भाई, शोबार उपोरे मानुष आछे ओर उपोरे नाइ’ अर्थात भक्ति साहित्य के मूल चेतना में मनुष्यता है।
अनिल जी ने कहा कि तुलसी के राम व सीता सर्वव्यापी हैं ‘सियाराम मय सब जग जानी’ इनके बिना जगत की कल्पना नहीं की जा सकती। तुलसीदास जी भारतीय परंपरा की रक्षा करते हैं सीता जी के रूप को राम कंगन के नग मे देखते हैं, यह एक मर्यादित प्रेम है। तुलसीदास जी संस्कृत के विद्वान थे, इसके उपरांत उन्होंने अवधि भाषा में मानस रचा ताकि वह जन-जन तक पहुँच सके।
नरोत्तम दास जी ने भक्ति काल में सुदामा चरित में मित्र प्रेम का वर्णन किया। इस प्रकार भक्त कवियों ने अपने साहित्य के द्वारा जीवन में मानवीय मूल्यों को बहुत महत्व दिया,।
इसके पश्चात् हमारी तीसरी वक्ता मंच पर आयीं श्रीमती शैलजा सक्सेना जो हिन्दी राइटर्स गिल्ड की सह संस्थापक हैं तथा एक साहित्यकार भी हैं। उन्होंने कहानी, कविता तथा अनेक समीक्षाएं भी लिखीं हैं, जो प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। उनकी एक पुस्तक ‘क्या तुमको भी ऐसा लगा’ हिमाचल प्रदेश की यूनिवर्सिटी के कोर्स में भी है। हमें उन पर गर्व है जो विदेश में भी हिन्दी का परचम लहरा रही हैं। अमिता जी ने उनका सुंदर शब्दों में स्वागत किया।
शैलजा जी ने पहले दो वक्ताओं के लिए कहा कि इन दोनों विद्वानों को हमने सुना ,प्रोफ़ेसर हायन्ज़ जी को सुनना एक उपलब्धि है। वे न केवल धाराप्रवाह हिन्दी बोलते हैं वरन हिन्दी साहित्य से उनका गहरा परिचय है। उनको सुनना हम सबके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने भक्ति काल का गहरा अध्ययन किया है आज उनके ज्ञान का परिचय हमें मिला। वे कबीर, गुरु नानक के संबंध में बोले। इसी प्रकार अनिल राय जी भी एक सिद्ध पुरुष हैं। उन्होंने केवल भक्ति काल का परिचय ही नहीं दिया बल्कि गहराई से अपने विषय पर बातचीत की इसके पश्चात् उन्होंने तुलसीदास की जो विवेचना की, वह विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक है। अनिल जी ने यह कहा कि भक्ति काल मनुष्यता पर केंद्रित है। शैलजा जी ने यह भी कहा कि काव्य मानवीय संवेदना ही तो है।
‘भक्ति की प्रासंगिकता’ पर शैलजाजी ने धाराप्रवाह वक्तव्य दिया । उन्होंने कहा कि भक्तिकाल 500 वर्षों पहले लिखा गया और अभी तक उसकी चर्चा चलती ही रहती है, विद्वानों में, विद्यार्थियों में और आज भी मानस के पात्रों को लेकर लोग विवेचना करते हैं, लिखते हैं। अभी हाल ही में अमेरिका में ‘मानस पीयूष’ और ‘कृष्ण पीयूष’ लिखा गया । इसे ही पता चलता है यह विषय कितना प्रासंगिक है और हो सकता है ।
अभी पिछले 20 वर्षों में इतनी अंर्तराष्ट्रीय घटनाएं घटी हैं जैसे 9/11 जिनके कारण हम लोगों के जीवन के मूल्यांकन के मापदंड बदल गए हैं। करोना काल की विभीषिका को हम अभी भी झेल रहे हैं , जिसने हमारे सारे विश्व की मानसिकता में परिवर्तन कर दिया है । लाखों लोग डेढ़ वर्ष में,चले गए और पिछले 2 वर्षों से लोगों का कहीं भी आना जाना बंद है । इससे कितना मानसिक दबाव हमारे जीवन पर पड़ा है, जिसके कारण लोगों की चिंतन धारा बदली है । लोगों का एक दूसरे के प्रति अविश्वास बढ़ा है । कई लोग बेरोजगार हो गए हैं इसके कई लोगों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है । इन सारी बातों के कारण भक्ति काल की रचनाएं और भी अधिक प्रासंगिक हो जाती हैं । इसका मुख्य कारण तो यह है कि मानस में जिस भक्ति तथा आस्था की चर्चा की गई है, लोगों के प्रति मानव जाति के प्रति जो विश्वास है, आज के जीवन में इन भावनाओं का अभाव दिखाई पड़ता है । पिछले 500 वर्षों में तो बहुत कुछ बदलाव आया होगा पर भक्ति काल की रचनाएं अभी भी लोगों के मन में विश्वास जगाती हैं, भक्ति जगाती हैं और ‘सारा विश्व अपना है’ यह विश्वास जगाती हैं । इसलिए आज भक्ति काल के साहित्य की प्रासंगिकता है । उसका मूल्य आज के जीवन में है और यह हमें मार्गदर्शन देने वाला साहित्य है । डॉ. शैलजा सक्सेना के धारा प्रवाह भाषण से सभी लोग अत्यंत प्रभावित हुए । डॉ. अमिता तिवारी जी ने कहा कि विद्यार्थियों को आज के युग का कपट समझना चाहिए और कर्मशील होकर अपने विवेक से निर्णय करना चाहिए । कबीर दास जी ने तर्क के द्वारा, ज्ञान के द्वारा जिस भेदभाव को दूर करने की कोशिश की है, इस विषय पर आज के विद्यार्थियों को ध्यान देना चाहिए । भक्ति काल में जो मूल्य हमारे कवियों ने भक्त कवियों ने स्थापित किए, वे जीवनमूल्य आज भी अत्यंत मूल्यवान हैं इसमें कोई भी संदेह नहीं । अंत में उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम एक साहित्यिक कार्यक्रम ही नहीं,वरन एक सत्संग जैसा ही हो गया है । फिर वरिष्ठ अध्यापिका डॉक्टर शारदा भटनागर को धन्यवाद दिया और औपचारिक धन्यवाद देने के लिए साहित्यकार, संपादक (साहित्यकुज नेट) सुमन घई जी को आमंत्रित किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम के संयोजन के लिए सभी वक्ताओं, विश्वविद्यालय स्वीडन के प्राचार्य श्री हायन्ज़ वर्नर, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनिल राय जी तथा डॉ. शैलजा सक्सेना को, आयोजकों को तथा निदेशक मंडल को भी धन्यवाद दिया । इसके पश्चात् सुमन जी ने डॉ अमिता तिवारी जी को अत्यंत सुंदर संचालन के लिए भी धन्यवाद दिया । अंत में उन्होंने फेसबुक से जुड़े हुए सभी दर्शकों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने कार्यक्रम को सुना और अपनी उत्साहवर्धक टिप्पणियों से वक्ताओं का उत्साह बढ़ाया । इस कार्यक्रम में भारतवर्ष से अनेक विद्यार्थी भी जुड़े जिनके लिए आज का कार्यक्रम अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा इस प्रकार एक अत्यंत सुंदर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
रिपोर्ट प्रस्तुति : श्रीमती आशा बर्मन

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.