पूनम चन्द्रा 'मनु'
हिन्दी राइटर्स गिल्ड की वेबसाइट का उद्घाटन आज की सभा का आरंभ किया गया पूनम चंद्रा मनु द्वारा बनाई गई बेबसाइट के परिचय से । पूनम चंद्रा मनु जी ने हिन्दी राइटर्स गिल्ड की बेबसाइट से सभी सदस्यों का परिचय करवाया । एक उंगली की क्लिक और हिन्दी राइटर्स गिल्ड के सभी सदस्यों का परिचय , उनके लेख , ब्लॉग, फेसबुक पेज , अब तक किए गए कार्यक्र्म तथा आने वाले कार्यक्रम सभी एक स्थान पर देखे जा सकते हैं। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम देने का श्रेय जाता है “पूनम चंद्रा मनु को , उन्होने अथक मेहनत और अपना बहुमूल्य समय दे कर इस बेबसाइट का निर्माण किया । उनके इस निष्काम काम की जितनी भी सराहना की जाए कम है। कृष्णा वर्मा जी ने गिल्ड परिवार की ओर से हार्दिक धन्यवाद देते हुये कहा --- “ धीमे से थामा पूनम ने , गिल्ड डोर का छोर, इक झटके में ले उडी , ऊँचे नभ की ओर । इसके उपरांत प्रोo सरन घई जी की पुस्तक का प्रथम परिचय किया गया । जिसका उद्घाटन भारत के विभिन्न शहरों में किया जा चुका है । सरन जी द्वारा लिखित “ मुक्ति पथ- प्रेम पथ महाकाव्य गीत” सहज हिन्दी भाषा मे रचित विश्व की सबसे लंबी ,लयबद्ध , अटूट धारा प्रवाह कव्य रचना है । सरन जी ने भारत मे अपने अनुभवों के बारे में भी बताया । हल्के – फुल्के जलपान के उपरांत कव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी – अपनी रचनाएँ सुनाई । श्री गोपाल बघेल जी , सरन घई जी और डाo शैलेजा सक्सेना ने यह सहमति जताई कि टोरोंटो में फ़ैली समस्त संस्थाए आपस मिलकर – जुलकर काम करे और हिन्दी भाषा कि उन्नति मे आपसी सहयोग दें ।डॉ शैलजा सक्सेना ने आगामी वार्षिक उत्सव कि तिथि तथा उसमे प्रस्तुत होने वाले मुख्य़ आकर्षण पारिवारिक नाटक "मित्रो मरजानी" के बारे में बताया। ये नाटक श्रीमती कृष्णा सोबती जी के उपन्यास पर आधारित है। हिंदी राइटर्स गिल्ड का पाँचवाँ वार्षिक महोत्सव शनिवार २३ नवम्बर २०१३ को शाम ३ :३० से मिसिसागा में स्तिथ ग्लेन फोरेस्ट स्कूल में होगा।