hindiwg@gmail.com
side-design

विश्व हिन्दी
दिवस-2024

side-design
side-design

हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा और टोरंटो में भारतीय कौंसलावास द्वारा आयोजित विश्व हिन्दी दिवस समारोह

विश्व हिन्दी दिवस (10 जनवरी) के उपलक्ष्य में 20 जनवरी 2024 को ब्रैंपटन लाइब्रेरी (स्प्रिंगडेल ब्रांच) में आयोजित कार्यक्रम बहुत सफल रहा। यह कार्यक्रम टोरंटो स्थित भारतीय कौंसलावास और हिन्दी राइटर्स गिल्ड का सामूहिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा को कौंसलाधीश श्री सिद्धार्थ नाथ जी और कौंसलावास के सम्बद्ध अधिकारियों का भरपूर सहयोग को मिला।
गिल्ड के सदस्यों ने कौंसलावास से आये विश्व हिंदी दिवस विशेष बैनर से समतल धरातल पर ही एक स्टेज जैसा बना दिया था। हॉल में सभी जगह पूर्व निर्धारित तरीके से लगायी हुई थी। सभी प्रतियोगी और उनके अभिभावक तय समय से 1: 20 से ही लाइब्रेरी में पहुँचना शुरू हो गए थे।
लगभग 1: 45 पर कौंसलावास से फ़ोन आया कि कौंसलाधीश जी जो 1:55 पर आने वाले थे वो 10 मिनट देरी से आयेंगें।
इस समय का भरपूर उपयोग कार्यक्रम के प्रथम भाग के संचालक और प्रबंधन समिति के सदस्य पीयूष श्रीवास्तव जी ने किया। उन्होंने सभी बच्चों से प्रश्न पूछने शुरू किये और कहा कि जो बच्चा सबसे पहले हाथ उठाएगा और उसका जवाब सही होगा वो मंच पर आ कर अपना कविता पाठ करेगा। कुछ बच्चों ने प्रशनों के सही जवाब दिए और कविता पाठ किया।
ठीक 2:10 पर मुख्य अतिथि कौंसलाधीश श्री सिद्धार्थ नाथ जी के आगमन पर पूनम चन्द्रा 'मनु' ने उनकी आगवानी की और कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ।
मंच सञ्चालन कर रहे पीयूष श्रीवास्तव जी ने कौंसलाधीश श्री सिद्धार्थ नाथ जी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आरभ किया और 8 वर्षीय कियारा तिवारी को सरस्वती वन्दना के लिए मंच पर बुलाया। उन्होंने बहुत मीठी आवाज़ में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद विजय विक्रांत जी ने कौंसलाधीश को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
स्वागत की औपचारिकता के बाद संचालक पीयूष श्रीवास्तव जी ने कौंसलाधीश सिद्धार्थ नाथ जी को भाषण देने के लिए सादर आमंत्रित किया। सिद्धार्थ नाथ जी ने अपने व्यक्तव्य में गिल्ड द्वारा किए गए अभूतपूर्व प्रयासों की प्रशंसा की और आश्वासन दिलाया कि कौंसलावास इसी भाँति सदैव गिल्ड का सहयोग करेगा। अपने व्यक्तव्य के पूर्व सिद्धार्थ नाथ जी ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व हिन्दी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में लिखा गया उनका शुभ संदेश भी पढ़ा।
तत्पश्चात पीयूष श्रीवास्तव जी ने कौंशलाधीश जी से प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरण के लिए मंच पर आने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
पीयूष श्रीवास्तव जी कहा कि उन्हें यह बताते हुए हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हिन्दी कविता प्रतियोगिता में 71 बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और 51 बच्चों ने वीडियो द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिन्हें 8 आयुवर्गों में बाँटा गया है। निर्णायक मंडल के लिए विजेताओं का चुनाव करना बहुत कठिन था, अत: सभी बच्चों को बहुत बधाई देते हुए उन्होंने विजेताओं की घोषणा की जो इस प्रकार थी:
1. आयु वर्ग 4 से 6 वर्ष - आयत शर्मा (प्रथम स्थान) गाविश किसून (द्वितीय स्थान) ईशान ठाकुर (तृतीय स्थान)
2. आयु वर्ग 7 वर्ष- कियारा तिवारी ( प्रथम स्थान) आर्यही प्रसून (द्वितीय स्थान) तन्वी झा (तृतीय स्थान)
3. आयु वर्ग 8 वर्ष - रीमा कोटीबॉयना (प्रथम स्थान) गार्गी मिश्रा (द्वितीय स्थान) आयन बाली (तृतीय स्थान)
4. आयु वर्ग 9 वर्ष - काशिवी शर्मा (प्रथम स्थान) रूही शर्मा (द्वितीय स्थान) नयोनिका वर्मा (तृतीय स्थान)
5. आयु वर्ग 10-12 वर्ष- नव जैन (प्रथम स्थान) अनन्या वाष्णेय (द्वितीय स्थान) सारांश सामावेदुला (तृतीय स्थान)
6. आयु वर्ग 13-15 वर्ष - विहान सहाय वाष्णेय (प्रथम स्थान) श्रेयष ठाकुर (द्वितीय स्थान) अनन्मय सिन्हा (तृतीय स्थान)
7. आयु वर्ग 16-17 वर्ष - नेहा भार्गव (प्रथम स्थान) शिवेन सिंह (द्वितीय स्थान)
8. आयु वर्ग 18-21 वर्ष - अनन्या ममगाईं (प्रथम स्थान) नीति धीमान (द्वितीय स्थान)
कौंसलावास की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए और विजेता बच्चों को पुरस्कार में गिफ़्ट कार्ड दिए और एकल संस्था की ओर से भी कामनी सिंह और संदीप सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए। सभी आयुवर्ग के बच्चों की मुख्य अतिथि के साथ सामूहिक फोटो भी ली गईं।
जलपान के अल्पविराम के बाद कार्यक्रम एक बार फिर से शुरू हुआ और इस भाग का सञ्चालन निदेशक मंडल की सदस्य लता पांडेय जी ने संभाला। उन्होंने सभी को संस्था के बारे में अवगत कराया।
ब्रैंपटन लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन श्री राहुल साबू जोसेफ ने सभी श्रोताओं को लाइब्रेरी की सुविधाओं के बारे में बताया और इनका लाभ उठाने के लिए आमन्त्रित किया।
लता जी आमन्त्रण पर श्री संदीप सिंह जी जो एकल इंटरनेशल में भी सक्रिय हैं, ने एकल की गतिविधियों और उद्देश्यों के बारे में बताया।
इसके बाद हिन्दी काव्य प्रतियोगिता में सभी वर्गों के विजेता बच्चों कविताओं का काव्य पाठ किया जो बहुत ही रोचक एवं उत्साहवर्धक था।
यह सफल आयोजन हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा के कोर ग्रुप और प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के कठिन श्रम का परिणाम था। इसके लिए पूरा निदेशक मंडल और प्रबंधन समिति बधाई का पात्र है। इस कार्यक्रम में जिन सदस्यों ने मुख्य दायित्व निभाया, वह हैं:
• आयोजन की संकल्पना: डॉ. शैलजा सक्सेना
• तकनीकी, ग्राफ़िक्स, मीडिया एवं बच्चों की प्रतियोगिता संयोजन: पूनम चंद्रा ’मनु’
• प्रमाण-पत्र और गिफ्ट कार्ड वितरण में सहयोग: डॉ बंदिता सिन्हा और अनुराधा कानूनगो
• एकल फ़ाउंडेशन की ओर से उपहार संयोजन: संदीप कुमार सिंह
• भोजन एवं उपकरण व्यवस्था: विद्याभूषण धर
• वीडियोग्राफी एवं फ़ोटोग्राफ़ी: योगेश ममगाईं
• अतिथियों के बैठने की व्यवस्था: कृष्णा वर्मा, प्रीति अग्रवाल और लता पांडेय।
• दान में मिली धनराशि का संयोजन: पूनम ममगाईं
• जलपान व्यवस्था: प्रीति अग्रवाल, ऋचा श्रीवास्तव और स्नेह धर
• डेटाबेस संयोजन में सहायता: डॉ.अदिति सिन्हा
इस बार के कार्यक्रम में पहली बार हमने मीडिया बाईट का संयोजन शुरू किया है जिसे हमारे तरुण मंच के सदस्यों श्रेयांशी और आयुष्मान कानूनगो ने बखूबी किया।
हम कौंसलावास से बृंदा पटेल और सिमर प्रीत जी के निरंतर सहयोग के लिए भी धन्यवाद देते हैं।
जिन दानार्थियों ने संस्था के भविष्य के कामों के लिए आर्थिक सहयोग दिया उन्हें हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा की ओर से कोटिश: धन्यवाद

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.