शादी का इंटरव्यू
हिन्दी राइटर्स गिल्ड का ग्यारहवां वार्षिक कार्यक्रम रविवार, नवंबर 17, 2019 को मिसीसागा के पोर्ट क्रेडिट हाई स्कूल में ३ बजे से ६ बजे के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था की वरिष्ठ सहायक निदेशिका श्रीमती आशा बर्मन और श्री सुरेश पांडे जी ने एक हास्य श्रुति नाटक ’शादी का इंटरव्यू' प्रस्तुत किया जो पर्याप्त मनोरंजक रहा।'पाका देखा' स्वप्न गांगुली द्वारा रचित एक व्यंग्य श्रुति नाटक है जिसमें विवाह के लिए लड़की दिखाए जाने की परंपरा पर व्यंग्य किया गया था। श्रुति नाटक की परंपरा बंगाल में अधिक है जहाँ पात्र बैठ कर भाव से अपने संवाद पढ़ते हैं। बांग्ला के इस श्रुति नाटक 'पाका देखा' का हिंदी अनुवाद किया था श्रीमती आशा बर्मन ने| हिंदी मंच से इस नए प्रयोग को करने के लिए आशा बर्मन जी की बहुत सराहना की गई। प्रस्तुति - श्रीमती आशा बर्मन