hindiwg@gmail.com
side-design

ऑडियो सी.डी. का लोकार्पण

side-design
side-design

ऑडियो सी.डी. का लोकार्पण

मिसिसागा के हिन्दी राइटर्स गिल्ड के सदस्य, संगीतकार और कवि प्राण किरतानी की सी.डी. का लोकार्पण हिन्दी राइटर्स गिल्ड के दूसरे वार्षिक महोत्सव में सांसद नवदीप सिंह बैंस के कर कमलों से किया गया।
प्राण जी ने लोकार्पण के बाद इस परियोजना में सभी सहायकों को मंच पर बुला कर दर्शकों से परिचित करवाया। संगीतकार और गीतकार प्राण किरतानी ने कहा, "भोर-द डॉन विदइन" प्रतिभावान स्थानीय कलाकारों का सामूहिक प्रयास है। इस सी.डी. में सार्थक कविता और दिल को छू जाने वाली धुनों का संगम है।
हिन्दी राइटर्स गिल्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि यह सी.डी. बाज़ार में एच.एम.वी. और चैप्टर्ज़ के स्टोरों पर उपलब्ध है, परन्तु फिर भी संस्था इसके प्रचार प्रसार के लिए जो भी कर सकेगी, करेगी। स्थानीय लेखन को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है और प्राण जी की इस कृति में साहित्य और संगीत का अनूठा संगम है।

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.