hindiwg@gmail.com
side-design

मित्रो मरजानी

side-design
side-design

‘मित्रो मरजानी’ का सफल मंचन

वार्षिक महोत्सव 2013 के दूसरे भाग में वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण नाटक था जो कृष्णा सोबती के प्रसिद्ध उपन्यास "मित्रो मरजानी" पर आधारित था। उपन्यास का नाटक में रूपान्तर श्रीमती पूनम जैन कासलीवाल ने किया था जिसका संपादन व संशोधन डॉ. शैलजा सक्सेना किया था। नाटक की निर्देशिका भी डॉ. शैलजा सक्सेना थीं। नाटक में अभिनय करने वाले थे – श्री विजय विक्रान्त, श्रीमती कृष्णा वर्मा, श्रीमती लता पांडे, श्री विद्या भूषण धर, श्रीमती पूनम जैन कासलीवाल, श्री विशाल कासलीवाल, श्रीमती रश्मि नीरज, श्री दीपक राज़दान, श्रीमती पूर्णिमा मोहन। हर पक्ष से यह एक उत्कृष्ट नाटक था।
कार्यक्रम के अंत में श्री विजय विक्रान्त ने दर्शकों, महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों और प्रायोजकों को धन्यवाद दिया।

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.