hindiwg@gmail.com
side-design

आधे-अधूरे

side-design
side-design

‘आधे अधूरे’ का मंचन

मिसिसागा – कैनेडा की वरिष्ठ हिन्दी साहित्यिक संस्था हिन्दी राइटर्स गिल्ड ने अप्रैल २२, २३ और २४ को मिसिसागा के "संप्रदाय थियेटर" में स्व. मोहन राकेश के बहुचर्चित नाटक ‘आधे अधूरे’ का मंचन किया। ‘आधे अधूरे’ के अब तक पचास हज़ार से भी अधिक मंचन पूरे विश्‍व में किये जा चुके हैं पर टोरोंटो में पहली बार इसका मंचन किया गया।
हिन्दी राइटर्स गिल्ड अभी तक अपने आठ वर्ष के इतिहास में, इससे पहले छह नाटकों का मंचन कर चुकी है। हिन्दी राइटर्स गिल्ड का उद्देश्य न केवल कैनेडा के हिन्दी लेखकों को सही दिशा प्रदान करना है बल्कि जन-साधारण में हिन्दी साहित्य के प्रति अनुराग और चेतना को बढ़ाना भी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नाटक जैसे लोकप्रिय माध्यम से साहित्यिक प्रस्तुतियों को हिरागी अपने वार्षिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत करती रही है, जिनमें ‘रश्मि रथी’, ‘अन्धा युग’ और ‘मित्रो मरजानी’ जैसी गंभीर साहित्यिक कृतियाँ सम्मिलित हैं।
बायें सेट, दायें चित्र में आगे बैठे हुए - आँचल सहगल (किन्नी) अखिला जोग (मेकअप) विवेक गुळ्वणॆ (जुनेजा), खड़े हुए नैमेश नानावटी, मेधा दाते, शबा शृंगी, प्रकाश दाते, अनुभा झा शंकर, पूर्णिमा मोहन, निर्मल सिद्धु, नमिता (मेकअप)
इस बार नाटक को वार्षिक कार्यक्रम से अलग करते हुए, हिरागि ने कैनेडा की स्थापित नाट्य संस्था ‘सावित्री थियेटर ग्रुप’ के सहयोग से नाटक को स्वतन्त्र रूप से प्रस्तुत करने का निर्णय लिया। सावित्री थियेटर ग्रुप ने अभी तक अनेकों अँग्रेज़ी, मराठी और गुजराती नाटकों को प्रस्तुत किया है। यह उनका पहला हिन्दी नाटक था। ऐसा ही श्री प्रकाश दाते, जो मराठी मंच के प्रसिद्ध निर्देशक हैं, के लिए भी था। प्रकाश जी ने पिछले छह महीने से सप्ताह में तीन-चार बार निरंतर रिहर्सल से हिन्दी मंच के अभिनेताओं की कला को निखारा और कलाकारों के मन में अनूठा आत्मविश्वास पैदा कर दिया। नाटक के लिए सेट का डिज़ाईन भी श्री प्रकाश दाते ने ही बनाया परन्तु उसको साकार रूप दिया सुमन कुमार घई ने। सजावट डॉ. शैलजा सक्सेना की थी। संगीत श्री दीपक संत का था और साउंड एंड लाईट इफ़ैक्ट कैयूर शाह ने दिये। मंच नियोजन शबा शृंगी का था। नाटक के अभिनेता थे – विद्या भूषण धर (महेन्द्रनाथ), पूर्णिमा मोहन (सावित्री), उदय चौहान (अशोक), बिन्नी (अनुभा झा शंकर), किन्नी (आँचल सहगल), निर्मल सिद्धु (सिंघानिया), विवेक गुळवणे (जुनेजा), मिलिंद करंदिकर (जगमोहन)।
तीनों दिन "हाउस फुल" रहा और बहुत से लोगों को निराश वापिस लौटना पड़ा। विशेष बात यह है कि इस नाटक को विज्ञापित नहीं किया गया था फिर भी तीन सौ से अधिक लोगों ने इसे देखा और सराहा। बहुत से लोगों ने आश्चर्य प्रकट किया कि इतनी स्तरीय अभिव्यक्ति कैनेडा के मंच पर प्रस्तुत की गयी। इस नाटक के अंश आप यूट्यूब पर देख पाएँगे।
इस कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें: Click here

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.