hindiwg@gmail.com
side-design

संस्था का परिचय

side-design
side-design

संस्था का परिचय

हिन्दी राइटर्स गिल्ड का उद्देश्य
हिन्दी राइटर्स गिल्ड का उद्देश्य कैनेडा में हिन्दी साहित्य के प्रति लोगों में रुचि जगाना, लेखकों को कैनेडा की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए लेखन के लिए प्रोत्साहित करना, कैनेडा में हिन्दी पुस्तकों के प्रकाशन को स्थापित करना इत्यादि हैं। लगभग दो वर्ष पहले बनी इस संस्था ने अभी तक कई महत्वपूर्ण लक्ष्यों को पूरा किया है, जिसमें से एक ब्रैम्पटन लाइब्रेरी, 10705 ब्रैमली रोड, ब्रैम्पटन ON L6R 0C1 स्प्रिंगडेल ब्रांच के साथ साझेदारी भी है और यहाँ हर महीने के तीसरे शनिवार को दोपहर के 1:30 बजे से शाम के 4:30 बजे तक गोष्ठी भी होती है। जिसमें सभी का स्वागत है।इसका मुख्य उद्देश्य हिन्दी लेखकों के लेखन की क्षमता और योग्यता को सैमिनार, कार्यशालाओं तथा भाषणों द्वारा बढ़ा कर हिन्दी साहित्य के लिये एक व्यापक सामाजिक समझ पैदा करना है।गिल्ड में लेखकों को समाज तथा उनके वर्तमान जीवन और जीवन से जुड़ी समस्याओं के विषयों पर लिखने को प्रोत्साहित किया जाता है। समस्याओं पर लेखकों के विचारों तथा अनुभवों की गिल्ड की मासिक बैठकों में खुली चर्चा की जाती है। गिल्ड द्वारा अन्य लाभ-निर्पेक्ष तथा शैक्षिक संस्थाओं का सहयोग हिन्दी लेखकों, हिन्दी पुस्तकों और हिन्दी साहित्य के लिये एक बहुमूल्य समझ पैदा करता है। हिन्दी लेखकों को हिन्दी लेखन के लिये कंप्यूटर का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना तथा कैनाडा में हिन्दी पुस्तकों के प्रकाशन की व्यवस्था करवाना गिल्ड का मुख्य उद्देश्य है।
लक्ष्य कथन
कैनेडा और उत्तरी अमेरिका के जनसामान्य में हिन्दी भाषा एवं साहित्य के ज्ञान की वृद्धि करना और उसके प्रति अभिरुचि बढ़ाना; प्रवासी हिन्दी लेखकों की पुस्तकों के प्रकाशन और प्रचार-प्रसार में सहायता करना।
परिकल्पना
हिन्दी लेखन कला और हिन्दी साहित्य की शिक्षा
हिन्दी लेखन के लिए कम्प्यूटर ज्ञान की सुविधा
अहिन्दी-साहित्य का हिन्दी में अनुवाद
पुस्तकों के प्रकाशन और सम्पादन की सुविधा
विद्वानों द्वार हिन्दी साहित्य, व्यवसाय, पर्यावरण और दर्शन पर भाषणों का आयोजन
पुस्तक प्रदर्शनियों, जन-संगोष्ठियों और सम्मेलनों का हिन्दी भाषा और साहित्य के संवर्द्धन के लिए आयोजन
अस्पतालों और अन्य संस्थाओं और जन-सामान्य के लिए हिन्दी अनुवाद की सुविधा जिनकी मातृ-भाषा इंग्लिश नहीं है लाभनिर्पेक्ष संस्थाओं, लाभनिर्पेक्ष सामाजिक, सरकारी संस्थानों और शिक्षण संस्थाओं के साथ हिन्दी पुस्तकों, हिन्दी लेखकों और हिन्दी साहित्य से संबन्धित कार्यों में सहयोग और साझेदारी कनाडा के समाज में प्रवासी भारतीयों का, कनाडा के दृष्टिकोण से हिन्दी में लिखित “भारतीय-कनेडीयन साहित्य’ द्वारा समन्वय हिन्दी लेखकों और विद्वानों के लिए हिंदी की ई-पत्रिका और ई-पुस्तकालय का हिन्दी वेबसाइट द्वारा आयोजन

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.