प्रवासी हिन्दी लेखक मंच
प्रवासी लेखक मंच, साहित्य अकादमी दिल्ली ने अक्टूबर, २०१४ में साहित्य अकादमी सभागार में हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा की सह-संस्थापक निदेशिका और साहित्यकार डॉ. शैलजा सक्सेना को ’एकल कविता’ पाठ के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के उपसचिव श्री बृजेन्द्र त्रिपाठी जी के साथ-साथ दिल्ली के अनेक गणमान्य साहित्यका्र जैसे -अनिल शर्मा जोशी, डॉ. सुधा उपाध्याय, सार्थक उपाध्याय, डॉ. रेखा सेठी, अमिषा अनेजा आदि तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे। डॉ. शैलजा सक्सेना ने इसी वर्ष प्रकाशित अपने पहले काव्य-संग्रह ’क्या तुम को भी ऐसा लगा?’ से एक घंटे तक कविता पाठ किया। सभी ने तन्मयता से इसे सुना और अंत में टिप्पणियाँ दीं। डॉ. शैलजा सक्सेना का परिवार भी इस अवसर पर आमंत्रित था। अंत में उन्होंने बहुत कम समय में ही अकादमी द्वारा किये गए इस सुन्दर आयोजन तथा उपहार के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।