दूसरी दुनिया
हिन्दी राइटर्स गिल्ड का ग्यारहवां वार्षिक कार्यक्रम इस रविवार, नवंबर 17, 2019 को मिसीसागा के पोर्ट क्रेडिट हाई स्कूल में 3 बजे से 6 बजे के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्याभूषण धर जी ने सञ्चालन करते हुए एक नए प्रयोग, गीत-नाटिका ’दूसरी दुनिया’ का परिचय दिया जिसकी संकल्पना, कहानी और अभिनय डॉ. शैलजा सक्सेना का था और इस गीतों भरी कहानी के गहरे गीतों को लिख कर अपने मधुर, भावपूर्ण स्वर में गाया, टोरोंटो की प्रसिद्ध कवयित्री और शास्त्रीय संगीत गायिका मानोशी चैटर्जी ने। इस नाटक में निर्देशन सहयोग दिया, रंगकर्म में निष्णात श्री प्रकाश दाते जी ने और पूरी कहानी को सजीव कर देने वाला संगीत श्री दीपक संत जी ने दिया था। एक स्त्री के बचपन से लेकर प्रौढ़ावस्था तक की यह कहानी घटनाओं के स्थान पर भाव और विचार की रेखाओं पर प्रस्तुत की गई थी जिसमें स्थिति और भावानुरूप गीत और संगीत दर्शकों की संवेदना को चरम पर ले जाने में समर्थ हुए। सभी दर्शकों ने नाटक के अंत में खड़े होकर नाटक की सराहना की। यहाँ यह कहना आवश्यक है कि टोरोंटो के दर्शक हिन्दी राइटर्स गिल्ड के स्तरीय नाटकों को देखने की प्रतिवर्ष प्रतीक्षा करते हैं। इस कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें: Click here