hindiwg@gmail.com
side-design

वार्षिक महोत्सव
2017

side-design
side-design

हिन्दी राइटर्स गिल्ड वार्षिक उत्सव 2017

हिन्दी राइटर्स गिल्ड ने 14 अक्टूबर 2017 को ब्रैमप्टन की चिंग्कूज़ी शाखा लाइब्ररी में दोपहर 1:45 से 4:45 बजे तक एक कवि सम्मलेन का आयोजन किया | दीपावली के अवसर पर यह कार्यक्रम इस संस्था के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया , जिसका शीर्षक था -"दीप जले मन-आँगन"|
इस कवि सम्मलेन का विवरण इस प्रकार है |
14 अक्टूबर को यथाससय हिन्दी राइटर्स गिल्ड की मीटिंग का स्थान हिन्दी प्रेमियों से भर गया | कार्यक्रम के आरम्भ में श्रीमती कृष्णा वर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा दीपावली की शुभकामनाएं दीं | इसके पश्चात सभी लोगों ने जलपान का आनंद लिया |
इस कवि सम्मलेन में जिन लोगों ने भाग लिया, उनके नाम इस प्रकार हैं, श्री भगवत शरण श्रीवास्तव, श्रीमती मानुषी चटर्जी, श्रीमती कैलाश महंत, श्री योगेश मुमगई, डा० इन्दू रायज़ादा, श्रीमती कुलदीप आलूवालिया, श्रीमती भुवनेश्वरी पांडे, श्री संदीप कुमार, श्री अखिल भंडारी, श्री पंकज शर्मा, श्री नरेन्द्र ग्रोवर, श्री विद्याभूषण धरजी, श्री अजय गुप्ता, सुरजीत कौर, श्रीमती इंदिरा वर्मा, श्री संदीप त्यागी, श्रीमती आशा बर्मन, श्रीमती लता पांडे, श्री विजय विक्रांत, श्रीमती प्रमिला भार्गव , डा० शैलजा सक्सेना, श्रीमती कृष्णा वर्मा और श्रीमती पूनम चंद्रा मनु |
इस सभा की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें स्थानीय कवि तथा कवयित्रियों के साथ ही भारत से आये कवियों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया |
डा० अश्विनी पाराशर जी ने अपनी कविताओं में मानवीय संबंधों के साधारण से भावों की अत्यंत सुन्दर अभिव्यक्ति की | इसी प्रकार भारत से आये श्री ओमप्रकाश शर्मा ने ‘माँ’ नामक शीर्षक से अपनी एक अत्यंत भावपूर्ण कविता सुनाकर श्रोताओं को अत्यंत प्रभावित किया |
प्रसन्नता का विषय है कि इस कार्यक्रम में एक अल्पवयस की कन्या श्रेयांसी ने भी दीवाली से सम्बंधित एक कविता पढ़ी जो अत्यंत सराही गयी |
इस कवि सम्मलेन का सफलतापूर्वक संचालन कृष्णा वर्मा और पूनम चंद्रा मनु ने किया | श्री दीपक राजदान ने छायाचित्र का कार्य सम्हाला |
अंत में हिन्दी राइटर्स गिल्ड की ओरसे सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया |
-आशा बर्मन

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.