hindiwg@gmail.com
side-design

मातृभाषा दिवस महोत्सव

side-design
side-design

मातृभाषा दिवस महोत्सव

आज हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा ने यहाँ के शाम सात से साढ़े नौ के बीच 16 भाषाओं के कवियों की कविता पाठ आयोजन करके मातृभाषा दिवस महोत्सव सफलतापूर्वक मनाया। आ.अनिल जोशी जी की भारत के सुबह साढ़े पाँच से उपस्थिति ने इस कार्यक्रम के महत्व को बढ़ा दिया। कार्यक्रम टोरंटो में भारत की कौंसलाधीश श्रीमती अपूर्वा श्रीवास्तव जी के वक्तव्य से प्रारंभ हुआ जिसमें उन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए भाषाओं के संवाद पर बल दिया। उसके बाद संचालकों -पीयूष श्रीवास्तव जी और कामिनी सिंह जी ने कवियों का हिन्दी -अंग्रेज़ी में परिचय देते हुए उन्हें आमंत्रित किया। दोनों के सफल संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कवियों ने अपनी रचनाओं के सार को पहले संक्षेप में अंग्रेज़ी /हिन्दी में समझाते हुए अपनी मातृभाषा में कविता पाठ किया जिससे सभी भाषा -स्वर और अर्थ दोनों का आनन्द ले सके। सभी कवियों की रचनाएँ उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति और विशिष्ट विषयवस्तु के कारण प्रभावपूर्ण रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत से डॉ. शैलजा सक्सेना ने किया तो धन्यवाद सुमन कुमार घई जी ने किया। संस्था के निदेशक मंडल द्वारा कम समय में भी इस सफल आयोजन की सभी ने प्रशंसा की। इस आयोजन में पूनम चंद्रा 'मनु' -तकनीकी और मीडिया निदेशिका-की विशेष भूमिका रही । उनको विशेष धन्यवाद।

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.