hindiwg@gmail.com
side-design

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मलेन अमेरिका
2015

side-design
side-design

न्यूजर्सी में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन

न्यूजर्सी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में कैनेडा का प्रतिनिधित्व करने के लिए हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा की सह-संस्थापक निदेशिका और साहित्यकार डॉ. शैलजा सक्सेना को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने “उत्तरी अमरीका में नाटक और रंगमंच” पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन के अनेक सत्रों में
साहित्य की अनेक विधाओं और हिन्दी अध्ययन-अध्यापन की समस्याओं और समाधानों पर चर्चाएँ हुईं। न्यूजर्सी के रटगर्स विश्वविद्यालय में हिन्दी सचिवालय खोलने के बारे में योजनाएँ बनीं। डॉ. शैलजा सक्सेना ने इस सम्मेलन में आयोजित कवि सम्मेलन में भी भाग लिया। हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा के लिए इस सम्मेलन में भाग लेना एक सुखद अवसर था।

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.