अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मलेन अमेरिका2015
न्यूजर्सी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में कैनेडा का प्रतिनिधित्व करने के लिए हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा की सह-संस्थापक निदेशिका और साहित्यकार डॉ. शैलजा सक्सेना को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने “उत्तरी अमरीका में नाटक और रंगमंच” पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन के अनेक सत्रों में साहित्य की अनेक विधाओं और हिन्दी अध्ययन-अध्यापन की समस्याओं और समाधानों पर चर्चाएँ हुईं। न्यूजर्सी के रटगर्स विश्वविद्यालय में हिन्दी सचिवालय खोलने के बारे में योजनाएँ बनीं। डॉ. शैलजा सक्सेना ने इस सम्मेलन में आयोजित कवि सम्मेलन में भी भाग लिया। हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा के लिए इस सम्मेलन में भाग लेना एक सुखद अवसर था।