hindiwg@gmail.com
side-design

वार्षिक महोत्सव
2016

side-design
side-design

हिन्दी राइटर्स गिल्ड वार्षिक उत्सव 2016

12 नवंबर 2016 हिंदी राइटर्स गिल्ड का वार्षिक उत्सव मनाया गया | यह कार्यक्रम आर्य समाज मिसीसागा में किया गया |
इस कवि सम्मलेन का विवरण इस प्रकार है | 12 नवंबर 2016 के इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी यह कार्यक्रम भक्ति पर आधारित था | उस दिन भक्ति के विभिन्न पक्षों पर कार्यक्रम हुए | यथाससय हिन्दी राइटर्स गिल्ड की मीटिंग का स्थान हिन्दी प्रेमियों से भर गया | इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमती आशा बर्मन ने किया |
भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों में भक्त कवियों के द्वारा भक्ति गीतीं की धारा अनेक सदियों से प्रवाहित होती रही है | ये भक्त कवि सरल सहज भाषा में रचना कर जन जन के ह्रदय तक पहुँचने में समर्थ रहे हैं | उस दिन एक ओर हिंदी के भक्त कवियों सूरदास तथा मीराबाई के भजन गाये गये , दूसरी ओर श्रीमती लता पांडे ने बिहारी भाषा में एक सामूहिक भजन प्रस्तुत किया | इसके साथ ही बँगाल के भक्त संत कवि लालन का भजन श्रीमती सुमिता मजुमदार ने गया और श्रीमती दीपा भट्टाचार्य ने संस्कृत ने श्लोक सुनाये | श्रीमती मानसी चटर्जी ने देशभक्ति का सामूहिक गान प्रस्तुत किया, जिसके बोल थे ,'कोटि कोटि कंठों से निकली आज यही स्वरधारा है, भारतवर्ष हमारा है "| इस प्रकार सभागार में भक्तिभाव पूर्णरूप से छा गया |
इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह थी कि वेदांत सोसाइटी के आदरणीय स्वामी कृपामयानंद जी ने वहां पर उपस्थित होकर भक्ति के संबंध में एक सुंदर वार्ता प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को बहुत प्रभावित किया |
कार्यक्रम के अंत में एक श्रुति नाटक प्रस्तुत किया गया जिसका नाम था 'उसकी चिट्ठियाँ '| इसके दो प्रमुख पात्र थे, श्रीमती शैलजा सक्सेना तथा श्री नैमेष नानावटी जी | दोनों ने अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया | इसके पश्चात सभी लोगों ने जलपान का आनंद लिया |
इस प्रकार 2016 का हिंदी राइटर्स गिल्ड का वार्षिक उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न किया गया |

- श्रीमती आशा बर्मन

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.