विश्व हिन्दीदिवस-2023
विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को आर्य समाज मंदिर, मिसीसागा में आयोजित कार्यक्रम बहुत सफल रहा। यह कार्यक्रम टोरंटो स्थित भारतीय कौंसलावास और हिन्दी राइटर्स गिल्ड का सामूहिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में कौंसलाधीश अपूर्वा जी और कौंसलावास के सम्बद्ध अधिकारियों का भरपूर सहयोग हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा को मिला। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि कौंसलाधीश श्रीमती अपूर्वा श्रीवास्तव जी के आगमन पर दो छोटी बच्चियों (नन्दिनी वर्मा और आर्या काम्बोज) ने उन्हें तिलक लगाकर और प्रतिभागियों में सबसे छोटे 5 वर्षीय ऋषि त्रिपाठी और 4 वर्षीया अनन्या त्रिपाठी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात गिल्ड की सह-संस्थापिका निदेशिका डॉ. शैलजा सक्सेना जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्यकारों, प्रतिभागी बच्चों- उनके अभिभावकों एवं समस्त हिन्दी प्रमियों का स्वागत करते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री अरुण बर्मन जी को भावपूर्ण शृद्धांजलि दी जिनका देहांत 14 जनवरी को हुआ था। तत्पश्चात शैलजा जी ने सभी को विश्व हिन्दी दिवस की बधाई दी और हिन्दी के उपयोग पर बल देते हुए कहा- “उपयोग करें नित्य इसका घर में और मित्रों के साथ/ तभी मानी जाएगी इसके वैश्विक होने की बात”। संस्था का परिचय देते हुए उन्होंने कहा “ज़ूम, वेबिनार और फ़ेसबुक लाइव का कमाल था/ पिछले तीन वर्षों में गिल्ड का खूब धमाल था/ फ़ेसबुक लाइव पर किए बहुत से कार्यक्रम/ दुनिया ने देखा गिल्ड और कैनेडा का दमखम।“ कोरोना के बाद संस्था का यह पहला इस प्रकार का कार्यक्रम था वैसे संस्था बच्चों को हिन्दी भाषा से जोड़े रखने के लिए प्रतिवर्ष होली और हिन्दी दिवस के कार्यक्रम करती है ताकि बच्चे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकें। 7 वर्षीया आर्या शुक्ला ने अपनी मधुर आवाज़ में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत की औपचारिकता के बाद डॉ शैलजा सक्सेना जी ने कौंसलाधीश अपूर्वा श्रीवास्तव जी को भाषण देने के लिए सादर आमंत्रित किया। श्रीमती अपूर्वा जी ने अपने व्यक्तव्य में गिल्ड द्वारा किए गए अभूतपूर्व प्रयासों की प्रशंसा की और आश्वासन दिलाया कि कौंसलावास इसी भाँति सदैव गिल्ड का सहयोग करेगा। अपने व्यक्तव्य के पूर्व अपूर्वा जी ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुभ संदेश भी पढ़ा। इसके बाद श्री पीयूष श्रीवास्तव जी ने माइक संभाला और हिन्दी के कवियों की समृद्ध साहित्य को याद करते हुए तीन प्रमुख कार्यक्रमों की सूचना दी जिसमें केंद्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा से प्रकाशित कैनेडा के लेखकों के गद्य संकलन-संभावनाओं की धरती, पद्य संकलन –सपनों का आकाश का लोकार्पण था, विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान की घोषणा और अंत में बच्चों की प्रतियोगिता के परिणाम और पुरस्कार वितरण था। तत्पश्चात उन्होंने अगले सूत्रधार निदेशक मंडल के कुशल कार्यकर्ता श्री विद्याभूषण धर जी को आमंत्रित किया। विद्ध्या जी ने कहा, अच्छे लिखने के लिए पढ़ना आवश्यक है क्योंकि पढ़ना, भरना है और लिखना, छलकना। तत्पश्चात संकलनों के ई संस्करणों और प्रिंट संस्करणों के बारे में बताते हुए उन्होंने संकलन-संपादकों (सुमन कुमार घई, डॉ. शैलजा सक्सेना), सह-संपादकों (आशा बर्मन, कृष्णा वर्मा), आवरण चित्र निर्माता (पूनम चंद्रा ’मनु’) एवं कौंसलाधीश अपूर्वा जी को पुस्तक लोकार्पण के लिए मंच पर आमंत्रित किया। पुस्तक लोकार्पण के बाद विद्ध्या भूषण जी ने गिल्ड की परिचालन निदेशिका श्रीमती कृष्णा वर्मा जी को वरिष्ठ हिन्दी कर्मी श्री विजय विक्रान्त जी को मिलने वाले ’विशिष्ट हिन्दी सेवा सम्मान की घोषणा एवं उनका परिचय बताने के लिए आमंत्रित किया। कृष्णा जी ने बताया कि विक्रान्त जी पिछले साठ वर्षों से निरंतर कैनेडा के अनेक प्रांतों और अनेक संस्थाओं में हिन्दी के प्रचार-प्रसार का कार्य करते आ रहे हैं। वे गिल्ड के सह-संस्थापक निदेशक भी हैं। यह सम्मान उनकी आजीवन हिन्दी सेवाओं के लिए दिया जा रहा है। कृष्णा जी ने उन्हें सम्मानित करने हेतु कौंसलाधीश अपूर्वा श्रीवास्तव जी से सादर आमंत्रित किया। कार्यक्रम में किसी कारणवश विक्रांत जी के उपस्थित न होने पर उनकी बेटियों मधु और मीनू जी ने सम्मान ग्रहण किया। विक्रांत जी का धन्यवाद का वीडियो कुछ ही समय पर संस्था की वेबसाइट पर लगाया जाएगा। सम्मान समारोह के समाप्त होते ही कार्यक्रम की अगली सूत्रधार निदेशक मंडल की सक्रिय सदस्या लता पांडे जी ने बच्चों के कार्यक्रम के दो संचालकों श्रेयांशी कानूनगो (17 वर्षीय) तथा आयुष्मान कानूनगो (14 वर्षीय) का परिचय देते हुए उन्हें संचालन के लिए आमंत्रित किया। इन दोनों बच्चों ने बहुत सफलता पूर्वक कार्यक्रम के इस लंबे हिस्से को सँभाला। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हिन्दी कविता प्रतियोगिता में 73 बच्चों ने वीडियो द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिन्हें 5 आयुवर्ग में बाँटा गया है। निर्णायक मंडल के लिए विजेताओं का चुनाव करना बहुत कठिन था, अत: सभी बच्चों को बहुत बधाई देते हुए उन्होंने विजेताओं की घोषणा की जो इस प्रकार थी: (5से कम आयु वर्ग के बच्चे- अनन्या त्रिपाठी और आर्या पारीक- दोनों बच्चों को उपहार मिले) पहला आयुवर्ग: 5 वर्ष- विजेता- ईशान ठाकुर (प्रथम), नंदिनी वर्मा (द्वितीय), ऋषि शर्मा (तृतीय) दूसरा आयुवर्ग: 6 वर्ष से 7 वर्ष तक-रीमा कोटीबॉयना (प्रथम), निधि मोहता (द्वितीय), कियारा तिवारी (तृतीय), तीसरा आयुवर्ग: 8 से 10 वर्ष- आयरा श्रीवास्तव (प्रथम), काशवी शर्मा (द्वितीय), इशी त्रिपाठी (तृतीय), चौथा आयुवर्ग: 11 से 13 वर्ष- श्रेयश ठाकुर (प्रथम), अद्विका रावत, ईवा त्रिपाठी (द्वितीय), अयाति ओझा, आरोही काम्बोज (तृतीय), पाँचवा आयुवर्ग: 14 से 18 वर्ष-श्रेयांशी कानूनगो, नेहा भार्गव (प्रथम), वृंदा बंसल, आयुष्मान कानूनगो (द्वितीय) प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को कौंसलाधीश की उपस्थिति में कविता पाठ का अवसर मिला। विजेता बच्चों को कौंसलावास की ओर से प्रमाण पत्र, उपहार, तथा गिफ़्ट कार्ड और प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र और उपहार दिए गए। एकल संस्था की ओर से भी सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए गए। सभी आयुवर्ग के बच्चों की मुख्य अतिथि के साथ सामूहिक फोटो भी ली गईं। गिल्ड के सह-संस्थापक निदेशक श्री सुमन कुमार घई जी ने सभागार में उपस्थित कौंसलाधीश अपूर्वा श्रीवास्तव जी, सभी विजेताओं एवं हिन्दी प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उपहार वितरण के बाद निदेशक मंडल के कुशल सदस्य नरेंद्र ग्रोवर जी ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को कविता पाठ के लिए प्रोत्साहित किया। विशेष बात यह थी कि तीन घंटे के इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह अंत तक बना रहा। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय विद्यालय से सेवा निवृत प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर काम्बोज जी ने बच्चों को हिन्दी से जोड़े रखने के लिए अपने विचारों के साथ कई सुझाव भी दिए। यह सफल आयोजन हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा के सभी निदेशकों के कठिन श्रम का परिणाम था। इसके लिए पूरा निदेशक मंडल बधाई का पात्र है। आयोजन की संकल्पना एवं संयोजन: सुमन कुमार घई एवं डॉ. शैलजा सक्सेना; तकनीकी, ग्राफ़िक्स, मीडिया एवं बच्चों की प्रतियोगिता संयोजन: पूनम चंद्रा ’मनु’, तकनीकी सहयोग एवं एकल फ़ाउंडेशन की ओर से उपहार संयोजन: संदीप कुमार सिंह, भोजन एवं उपकरण व्यवस्था: विद्याभूषण धर, फ़ोटोग्राफ़ी: दीपक राज़दान, सजावट एवं मुख्य अतिथि स्वागत व्यवस्था: कृष्णा वर्मा, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था: डॉ. नरेन्द्र ग्रोवर और लता पांडेय। हम अपने तरुण संचालकों का विशेष धन्यवाद करते हैं जिन्होंने बड़ी कुशलता से संचालन किया। इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले स्वयंसेवक थे: स्नेह धर, अनुराधा- विकास कानूनगो, कामनी सिंह, वंदिता सिन्हा और श्रेया सिन्हा। हम कौंसलावास से सिमर, रोली छाबड़ा, रतना, संजीव सकलानी और धीरज पारीक जी के निरंतर सहयोग के लिए भी धन्यवाद देते हैं। जिन दानार्थियों ने संस्था के भविष्य के कामों के लिए आर्थिक सहयोग दिया उन्हें हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा की ओर से कोटिश: धन्यवाद। रिपोर्ट – कृष्णा वर्मा डॉ. शैलजा सक्सेना विजय विक्रांत जी का आभार सन्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। Click here