hindiwg@gmail.com
side-design

रेड वाइन ज़िंदगी

side-design
side-design

रेड वाइन ज़िंदगी

निर्मल जसवाल जी के उपन्यास- रेड वाइन ज़िंदगी- का लोकार्पण
आज निर्मल जसवाल जी के उपन्यास- रेड वाइन ज़िंदगी- का लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम को अंतर्मन और हिंदी राइटर्स गिल्ड कैनेडा द्वारा आयोजित किया गया था। लगभग 65 से ऊपर साहित्य प्रेमी मित्रों की उपस्थिति और प्रबुद्ध वक्ताओं की सुंदर, सशक्त चर्चाओं के बीच इस उपन्यास का स्वागत किया गया। हिंदी राइटर्स गिल्ड के निदेशक मंडल से -श्री विजय विक्रांत जी,(संस्थापक निदेशक)कांता विक्रांत जी, डॉ. शैलजा सक्सेना, पूनम चंद्रा 'मनु', सन्दीप कुमार और डॉ. नरेंद्र ग्रोवर अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित थे। विद्वान वक्ताओं ने उपन्यास की कथा वस्तु का विश्लेषण करते हुए अपने भिन्न-भिन्न विचार प्रस्तुत किए पर सभी ने उनके भाव और संवेदना के आवेग को संभालने वाली सधी भाषा को सराहा। इस कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन डॉ. नरेंद्र ग्रोवर ने किया। पहले सत्र में उपन्यास पर चर्चा करने वालों में भारत से आए विद्वान भी थे। पंजाबी के समीक्षकों में चर्चा प्रारंभ की, चंडीगढ़ से आई परविंदर सोनी जी ने और फिर उपन्यास की कथा का सामाजिक, मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करते हुए समीक्षाएँ प्रस्तुत की- डॉ. कैलाश अहलूवालिया, कुलविंदर एस खैरा, जतिंदर रंधावा, पियारा सिंह जी ने और मेजर नागरा जी ने पुस्तक पर बात करते हुए अपनी संस्था, 'अंतर्मन' की ओर से सबका आभार व्यक्त किया। हमने हिंदी राइटर्स गिल्ड के समीक्षकों में डॉ. बन्दिता सिन्हा और डॉ. शैलजा सक्सेना के विचारों को जाना।
उसके बाद लेखिका डॉ. निर्मल जसवाल ने अपनी रचना प्रक्रिया पर संक्षिप्त बात करते हुए सभी समीक्षकों का धन्यवाद किया। सुस्वादु चाय-नाश्ते के बाद दूसरा सत्र बखूबी संभाला सन्दीप कुमार जी ने और इस सत्र में हिंदी राइटर्स गिल्ड से जुड़ने वाले नए पुराने सदस्यों के साथ पंजाबी के कुछ लेखकों ने भी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। हम राहुल शुक्ला, प्रीति ठाकर, प्रो. सतीश सेठी , डॉ. जगमोहन संघा, इकबाल बरार, ताहिरा जी, मकसूद चौधरी, पियारा सिंह जी आदि लेखकों को रचनाएँ सुनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। इस कार्यक्रम में भारत से आए प्रसिद्ध हास्य कवि मनजीत सिंह और वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल जी, टोरंटो के पत्रकार राकेश तिवारी और आचार्य सन्दीप त्यागी जी के साथ सम्मिलित हुए। वरिष्ठ सदस्या स्नेह सिंघवी जी और श्री सिंघवी जी भी लंबे समय के बाद कार्यक्रम में आए। पंजाबी के अनेक लेखक और पत्रकारों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढाई।
हम सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।... हिंदी राइटर्स गिल्ड महीने के तीसरे शनिवार को डेढ़ बजे से नियमित सभाएँ आयोजित करेगा। आप सभी साहित्य प्रेमियों का उसमें हार्दिक स्वागत है।

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.