hindiwg@gmail.com
side-design

पिकनिक
2015

side-design
side-design

हिन्दी राइटर्स गिल्ड पिकनिक 2015

टोरोंटो की सर्वज्ञात हिन्दी संस्था "हिन्दी राइटर्स गिल्ड" के इतिहास में १२ जुलाई २०१५ को प्रगति के कदमों में नया कदम जुड़ा "राइटर्स गिल्ड पिकनिक"। जी हाँ पहली बार किसी हिन्दी की संस्था ने पिकनिक का भव्य आयोजन किया। जिसका कार्यभार सम्भाला आप सब की जानी-पहचानी सदस्या पूनम चंद्रा "मनु" ने। मिसीसागा के ऐरिनडेल पार्क में आयोजित इस पिकनिक में हिन्दी लेखन से जुड़े शैलजा सक्सेना, विजय विक्रांत, कृष्णा वर्मा, सविता अग्रवाल, आशा बर्मन, पूनम चंद्रा मनु, निर्मल सिद्धु, विद्ध्याभूषण धर, पंकज शर्मा, दीपक राज़दान, कैलाश महंत, जगमोहन संघा, सुरेश पांडे, मुकेश मखीजा, राज महेश्वरी, अरूणा भटनागर, इंदिरा वर्मा, मानोशी चटर्जी, स्नेह सिंघवी, रमणीक सिंग आदि हिन्दी प्रेमियों, उनके परिवारों एवं मित्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। करीब ८० लोगों के इस जुड़ाव ने जो समां बाँधा, हम सभी को सदैव उस आनन्द का स्मरण रहेगा। एक ओर सभी द्वारा लाए विभिन्‍न प्रकार के व्यंजनों में महमहाती प्यार और अपनेपन की खुशबू और दूजी ओर जम कर हुई अंत्याक्षरी, म्यूज़िकल चेयर्स, हँसी-ठिठोली और कुछ साहित्यिक बातें, कुल मिला कर कहें तो मस्ती ही मस्ती। पेड़ों के झुरमुट तले बेतक्कलुफ बैठ कर खाना-बतियाना सच में बहुत ही सुखप्रद था। फ्रिज़बी और फुटबाल खेलते बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था, कहीं झूले झूलना, पेड़ों पर चढ़ना, कहीं पकड़न-पकड़ाई का खेल। बच्चे तो बच्चे बड़े भी इस आनन्द में भीग रहे थे।
आप सब के सहयोग और उपस्थिति से ही यह आयोजन इतना सफल बन पड़ा। हिन्दी राइटर्स गिल्ड की ओर से आप सब का हार्दिक आभार।
पूर्ण आशा है कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह आप सब भारी संख्या में जुड कर ऐसी पिकनिक का आनन्द उठाएंगे।
धन्यवाद।

side-design
!Email Already Exist
We will never share your email with anyone else.