hindiwg@gmail.com
side-design

डॉ. उषा रानी बंसल

side-design
intro-image

डॉ. उषा रानी बंसल

डॉ. उषा रानी बंसल
जन्म : 1945, गाजियाबाद
शिक्षा : एम.ए.; पीएच. डी.
व्यवसायिक वृत : 1965-68 में एम .ए. करने के बाद 3 वर्ष तक के आरजी पोस्टग्रेजएट कालिज, मेरठ में लेक्चरर, शादी के बाद स्थायी नौकरी छोड़ बनारस आ गई, बीएचयू से 1972 में पीएचडी की उपाधि मिली, 1974 में डॉ. बी.बी. बंसल आई.आई.टी देहली पीएचडी करने चले गये, बीएचयू की अस्थायी लेक्चररशिप छोड़ कर देहली चली गई, वहाँ जेएनयू से पर्शियन में कोर्स किया तथा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 2 वर्ष पढ़ाया, 1977 में डॉ. बंसल वापस बीएचयू आ गये, एक कन्या के बाद 1977 में बेटे की माँ बनने के 1 साल बाद बीएचयू में अस्थायी लेक्चररशिप मिल गई।
1984 में जाकर स्थायी लेक्चररशिप मिली। तब से विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए 2010 में प्रोफ़ेसर के रूप में अवकाश प्राप्त किया।
परिवार के दायित्व व अध्यापन के साथ जो समय मिला उसमें 5 छात्र छात्राओं को शोध कार्य कराया। मैंने एक शोधेतर कार्य भी किया।
प्रकाशन : 6 पुस्तकें प्रकाशित हुईं, 25 लेख प्रकाशित हैं।
स्वतन्त्र पत्रकार के रूप में 100 से अधिक व्यंग्य, लेख कहानियाँ, कवितायें, वाराणसी, कनेडा, अमरिका के हिंदी समाचारपत्रों, मैगज़ीनों में प्रकाशित हैं।
अभिरुचि : प्रकृति का चित्रण, रेखाकंन, बागवानी सदैव मेरा प्रकृति से संवाद बनाये रखता है।
सम्मान:

रोटरी क्लब द्वारा व्यवसायिक सेवा सम्मान (1999)

अमेरिकन बॉयोग्राफ़िकल सोसायटी द्वारा वूमन ऑफ़ द इयर (1999)

30 अप्रैल 2014 को महिला मण्डल के 80 वें वाषिर्कोत्सव में सम्मान प्रदान किया

यात्राएँ : यूएसए, कैनेडा, डेनमार्क, स्वीडन, जापान, हांगकांग, सिंगापोर आदि देशों का भ्रमण किया है।
सदस्य :

वाराणसी व भारत की कई सम्मानित संस्थाओं की सदस्या हैं।

2010 से IIT BHU के छात्रों द्वारा लहरतारा की मलिन बस्ती में शिक्षा प्रोन्नति व स्वच्छता के कार्यक्रम "काशी उत्कर्ष" नामक संस्था की संरक्षिका व परामर्शदाता (Mentor) हैं।

हिन्दी राइटर्स गिल्ड की सदस्या
!Email Already Exist
We'll never share your email with anyone else.