hindiwg@gmail.com
side-design

विश्व हिन्दी दिवस ओटवा

side-design
side-design

विश्व हिन्दी दिवस' ओटावा

'विश्व हिन्दी दिवस' का पर्व इस शनिवार से प्रारंभ होगया। विदेशी भूमि पर देश की भाषा रोपने और प्रति दिन उसे बरतने का कर्म निरन्तर चलता रहेगा पर फिलहाल कुछ क्षण रुक इसे उत्सव सा मनाया ओटावा के ' हिंदी मंच ' ने और आयोजन का काम संभाला पिछली बार की तरह डॉ. वीरेंद्र भारती जी ने। अपनी आत्मीय आग्रह और हिंदी प्रेम से हिंदी राइटर्स गिल्ड को सराबोर कर इस वर्ष भी उन्होंने हमें बुलाया और हम लोग भी सर्दी और १० घंटे का आना - जाना भूल वहांँ पहुंँचे ! मुख्य अतिथि महामहिम हाई कमिश्नर आदरणीय विकास स्वरूप जी का स्नेहिल व्यवहार और भाषा और साहित्य की उनकी गहरी समझ ने फिर मन पर घरी छाप छोड़ी। काऊंसलावास के सुनील शर्मा जी की सौम्यता ने सभी को प्रभावित किया। कविताओं और गीतों के बीच कार्यक्रम आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में टोरंटो के कई कवियों ने भाग लिया और अपना ओटावा के कार्यक्रम को और अधिक रुचिकर बनाया। हिंदी राइटर्स गिल्ड की ओर से भाग लेने वाले लेखकों में थे : श्री अखिल भंडारी, भुवनेश्वरी पांडे, सविता अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, और मैं। सविता जी के पति श्री संजीव अग्रवाल जी ने भी पूरा सहयोग देकर अपने हिंदी प्रेम से हम सब को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त टोरंटो से पधारे श्री धर्म जैन, ( इनके पहले कविता संग्रह का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया) हंसा दीप, आचार्य संदीप त्यागी, मीना चोपड़ा, गोपाल बघेल ' मधु ', डॉ. साधना जोशी और सरन घई!

side-design
!Email Already Exist
We'll never share your email with anyone else.