पिकनिक2017
2017 में हिंदी राइटर्स गिल्ड की पिकनिक टोरंटो के मिसीसागा के एरिंडेल पार्क में आयोजित की गयी | एक सुंदर से ग्रीष्मकालीन दिन में हिंदी राइटर्स गिल्ड के अनेकानेक सदस्यों ने सपरिवार इस पिकनिक में वनभोजन का आयोजन किया | संस्था के सदस्यों ने मिलकर खाने पीने की सुन्दर व्यवस्था की थी | इस दिन में एक विशेष बात यह थी कि कई बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका भरपूर मनोरंजन किया | श्रेयांसी तथा कुछ बच्चों ने कवितायेँ सुनायीं और कुछ ने लघु नाटक प्रस्तुत किया | वयस्क सदस्यों ने एक अंत्याक्षरी का आयोजन किया, जिसमें सभी ने भाग लिया जो पर्याप्त आनंददायक रहा | इसके पश्चात् सभी लोगों ने जलपान का आनंद लिया | हिंदी राइटर्स गिल्ड के जिन सदस्यों ने भाग लिया उनके नाम इस प्रकार है अरुण तथा आशा बर्मन, अजय तथा रेखा बर्मन ,राज और मीना माहेश्वरी, आशा मिश्रा, ,सुमन घई जी , श्रीमती मानोशी चटर्जी, श्रीमती लता पांडे, श्री विजय विक्रांत और कांता जी , दीपक राज़दान, श्री विद्याभूषण धरजी, श्रीमती कृष्णा वर्मा ,और श्रीमती पूनम चंद्रा मनु | इस प्रकार हिंदी राइटर्स गिल्ड के सभी सदस्यों ने एक सुन्दर दिन साथ बिताया | -आशा बर्मन