अभिव्यक्ति
दिनांक ८ सितम्बर २०१८ को हिन्दी दिवस के अवसर पर हमारे सदस्य किशोरकान्त द्विवेदी जी की रचित कविता एवं ग़ज़ल संग्रह ‘अभिव्यक्ति’ पर विस्तृत चर्चा श्री सुमन घई जी एवं डाक्टर शैलजा सक्सेना जी द्वारा हुई और तत्पश्चात् पुस्तक का विमोचन हुआ। परिचय एवं स्वागत भाषण श्रीमती लतापांडे जी द्वारा दिया गया। श्री किशोरकान्त द्विवेदी जी की आगामी पुस्तक “ संक्षिप्त रामकथा” जो सरल छंदों में रामायण का संक्षिप्त रूपांतरण है, अपेक्षा रत है।