रामलीला 2024 कुछ अनुभव
कार्यक्रम का शुभारंभ हमरे वरिष्ठ साथी श्री नंदकुमार मिश्र जी द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ l उन्होंने हमारे महाकाव्यों में उपेक्षित पात्रों के विषय में विस्तार से चर्चा की और भावपूर्ण कविता पाठ किया l
इसके पश्चात शैलजा सक्सेना और पीयूष श्रीवास्तव ने कहानी जंक्शन की युवा टोली का स्वागत किया और रामलीला के सभी पात्रों और निर्देशक का गोष्ठी में आए अतिथियों से परिचय कराया l
दीप शुक्ल जो राम लीला के निर्देशक हैं उनसे उनके अनुभव चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा हुई l उन्होंने रामायण और महाभारत की कथाओं के माध्यम से युवाओं तक अपनी संस्कृति से परिचित कराने के महत्व को रेखांकित किया l
भरत जी का अभिनय करने वाले कलाकार गर्वित जी ने राम कथा से अपने अनुभव साझे किया l विजय जी ने अपने अभिनय और इस कथा के लिए शोघ के विषय में बहुत सी जानकारी दी l प्रियंका जी जिन्होंने ने माँ सीता की भूमिका निभाई और नवनीत जो माता कैकैयी की भूमिका में थी अपने अभिनय और तैयारी के विषय में बताया l
गौरव प्रताप जी ने श्री राम के पात्र के लिए अपनी तैयारी के विषय में बताया l रामलीला के सूत्रधार और हनुमान जी का अभिनय करने वाले पीयूष जी ने बहुत से रोचक और गुदगुदाने वाले प्रसंग सुनाए l
माँ सीता का भरत मिलाप पर भावुक होकर रोना हो या शिव धनुष के टूटने वाली घटना या फिर पीयूष जी का कुछ क्षण के लिए भूल जाना के वो अभिनय नहीं बल्कि साक्षात श्री राम के दर्शन कर रहे हैं l सभी कलाकारों का ये कहना था के उन्होंने दैवीय उपस्थिति का अनुभव किया l
दीप शुक्ल जी ने स्वरचित कविता का पाठ क्या l पूरा वातावरण भक्तिमय था और भुवनेश्वरी जी ने इसे अलौकिक अनुभव बताया l
इस कार्यक्रम के जलपान में समोसे और जलेबी की व्यवस्था लता पांडे जी ने की थी और चाय की व्यवस्था डॉक्टर बंदिता सिन्हा जी ने की थी। सर्दी में शनिवार की दोपहर राममय हो उठी और गर्म जलपान का आनंद लेने वाले हिंदी प्रेमियों ने पुराने वर्ष को विदा देते हुए नए वर्ष की परस्पर शुभकामनाएंँ दीं। 2024 हिंदी राइटर्स गिल्ड कैनेडा के लिए बहुत सार्थक कार्यक्रमों का वर्ष रहा जिसके लिए डॉक्टर शैलजा सक्सेना ने संस्था के निदेशक मंडल को निरंतर कर्मठ रहने पर बहुत धन्यवाद दिया और 2025 के लिए नए कार्यक्रमों के लिए आश्वस्ति जताई